logo

मिशन खिलख़िलाहट के अन्तर्गत सीडीओ द्वारा गोद ली गई बच्ची हुई कुपोषण मुक्त

अच्छी खबर

मिशन खिलख़िलाहट के अन्तर्गत सीडीओ द्वारा गोद ली गई बच्ची हुई कुपोषण मुक्त

मिशन खिलखिलाहट के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीना द्वारा माह दिसम्बर 2023 मे आंगनवाड़ी केंद्र सिविल लाइंस की सैम बच्ची कुमारी आद्या, पुत्री श्री अनिल, माता श्रीमती दीपमाला को गोद लिया गया थाl
आज दिनाँक 20.03.2024 को पुनः मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बच्ची के घर पहुँच कर बच्ची को पोषण पोटली प्रदान किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बच्ची का वजन, लंबाई का मापन कराया गया जिसमें पाया गया कि वर्तमान में बच्ची का वजन 2.300 kg बढ़कर 11.300 kg हो गया तथा लंबाई में वृद्धि होकर 90 इंच हो गया है l बच्ची को जब गोद लिया गया था तब सैम श्रेणी मे थी जो वर्तमान में कुपोषण मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गयी है l मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना द्वारा बच्ची की माँ और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को स्वच्छता, पोषण संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयीl साथ ही पोषण पखवाड़ा के दौरान मोहल्ले में साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाने, कुपोषण दूर करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया.

उल्लेखनीय है कि जनपद में सीडीओ द्वारा मिशन खिलखिलाहट शुरू कर ज़िले के अधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त कराये जाने का अभियान शुरू किया गया है, धरातल पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, ज़िला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ज़िला कृषि अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि इस मुहिम को सफल बनाने में जुट गये हैं.

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि सीडीओ के स्तर से मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, डीडीयू के प्रोफ़ेसर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगो से अपील कर कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले अभियान को और सफल बनाने का आग्रह किया है.

निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री माधुरी देवी, लिपिक रजनीश चंद, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

10
382 views